उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्माण श्रमिको के लिए उठाया बडा कदम

उत्तर प्रदेश मे जब योगी सरकार आयी है तब से हि उत्तर प्रदेश कि बेटियो के लिए एक से एक scheme ला रही है अब उत्तर प्रदेश मे निर्माण श्रमिको बेटियो का शादी के लिए एक लाख रुपये देगी यदी कोई लडकी का नाम निर्माण श्रमिको मे है तो यह राशि उन कि स्वंम कि शादी के लिए भी दि जाऐगी अभी तक कन्या विवाह योजना के तरह 82 हजार रुपये दिये जाते थे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह फैसला श्रमिको निर्माण कार्यलय मे लिया गया है यह यदी आदित्य नाथ ने अधिकारी को निर्दश दिये है कि निर्माण श्रमिको के परिवार को इस योजना के तरह जल्द से जल्द लाभ दिया जाऐ

इस श्रम एंव सेवायोजना विभीग मे कुल 1 करोड 82 लाख निर्माण श्रमिक पंजीकृत है इस याजना का लाभ आप तब हि ले पायेगे जब किसी एक स्थान पर 11 वर – वधु कि शादी हो

इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने निजदिकि जन सेवा कैन्द्र पर सर्पक कर सकते है वहाँ से आप को इस के बारे सभी जानकारी मिल जाऐगी और इस का लाभ आप को कैसे मिलेगा और कैसे आवदेन करना होगा सभी के बारे मे पता लग जाऐगा

Leave a Comment