Rakesh tikait ने उठाई गन्ना भाव बढाने कि मांग

किसन नेता राकेश टिकैट ने गन्ना भाव बढाने कि मांग उठाई है भारतीय किसान युनियन कि छोटी और बडी मिटिग जो कभी जिला स्तर पर होती हो तो कभी गांव स्तर पर होती है इस प्रकार कि एक मिटिग शामली के तितरवाला गांव मे हुई जिस मे किसानो ने गन्ना भाव बढाने कि मांग कि गन्ने कि फसल तैयार हो चुकी है कुछ हि दिनो मे इस कि कटाई शुरु हो जाऐगी

किसानो का कहना है कि सभी समान के भाव बढ रहे जिस से घर चलाना कठिन हो रहा जिस तरह सभी सामान के भाव बढ रहे है उस तरह गन्ने का भाव बढना चाहिए

तितरवाला गांव मे हुई मिटिग मे किसान नेता राकेश टिकैट ने किसानो से कहा सभी को मिल कर अंदोलन करने कि जरुरत है यदि सरकार नही मानती तो अदोलन को होर बडा किया जाऐगा

राकेश टिकैट ने मिडिया से बात करते हुए कहा किसानो कि मांग है गन्ने का भाव बढया जाऐ और सभी फसलो कि msp पर खरिद कि जाऐ राकेश टिकैट ने कहा हर वर्ष msp से निचे खरिद पर 45 लाख करोड का नुकसान होता है

Leave a Comment