railway technician bharti 2025 aaegi है इस के फोर्म 28 जुन 2025 से लेकर 28 जुलाई 2025 तक भरे जाऐगे रेलवे टेक्नीशियन ने grade 1 signal और technical Grade 3 Open लाइन के लिए आवेदन मागे है इन दोनो पोस्ट के लिए योग्यता भी अलग- अलग रखी गयी है चलिए जानते है किन पदो पर कितनी वैकसी है और इस मे फोर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
रेलवे टेक्नीशियन की योग्यता
Department | Post | Qualification |
Technician Grade 1 Signal | 180 | Bachelor Degree of science in Physics/electronic/computer science/information technology/instrumentation or B.sc in a combination of any sub Stream Physics/electronic/computer science/information technology/instrumentation or BE/B.tech/3 year engineering polytechnic Diplom in above Basic Stream |
Technician Grade 3 open line | 6000 | Class 10th with ITI Certificate from NCVT/SCVT in related Trade/branch |
railway technician bharti 2025 मे फोर्म भरने के लिए Age
रेलवे टेक्नीशियन मे फोर्म भरने के लिए दोनो पोस्ट के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित कि गयी है
Technician Grade 1 Signal – इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आप कि आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहीए और 36 साल से कम होनी चाहीए
Technician Grade 3 open line – इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आप कि आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहीए और 33 साल से कम होनी चाहीए
Note – आप कि आयु कि 01/जुलाई/2025 तक 18 साल हो जानी चाहिए यदी इस तारिक को आप कि आयु 18 साल नही होती तो आप आवेदन नही कर सकते
रेलवे टेक्नीशियन मे फोर्म भरने कि फीस
रेलवे टेक्नीशियन मे फोर्म भरने के लिए UR/OBC/EWS वर्ग के कैंडिडेट के लिए 500 रुपये रखी गयी है और SC/ST/PH वर्ग के कैंडिडेट के लिए फीस 250 रुपये रखी गयी है वही सभी वर्ग कि महिलाओ के लिए भी फीस 250 रुपये रखी गयी है आप का पेपर होने के बाद 500 रुपये फीस जमा करने वाले वर्ग के कैंडिडेट के 400 रुपये वापस दिये जाऐगे और सभी वर्ग कि महिलाओ के 250 रुपये वापस दिये जाऐगे
रेलवे टेक्नीशियन मे फोर्म भरने कि फीस को Debit Card, Credit Card, Net Banking आदी से जमा कर सकते है
railway technician bharti 2025 का फोर्म railway कि offical वेबसाइट से हि भरे rrbapply.gov.in