उत्तर प्रदेश सरकार ने up मे राशन बाटने वाले कोटेदार के लिए कुछ नऐ नियम बनाए है जिस से सभी लोगो के पास राशन पहुच सके और राशन बाटने वाले कोटेदार कोई भी गड़बड़ न कर सके पहले राशन देने के नियम बहुत सरल थे जिस कि वजह से राशन पाने वाले लोगो तक राशन नही पहुच पता था और उस राशन को कोटेदार बेच कर पैसा कमाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा चलिए जानते है सरकार ने कौन कौन से बदलाव किये है
up ration card complaint number
पहला नियम – उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारको के लिए complaint number जारी किया है यदी कोटेदार से आप को कोई भी सम्साया है तो आप 18001800150 या 1967 पर कॉल कर सकते है यह दोनो नंबर टॉल फ्री है
दुसरा नियम अब जो भी फोन नंबर आप ने अपने राशन कार्ड मे दिया है उस पर एक OTP आयेगा और जब तक वह कोटेदार कि बायोमेट्रिक मिशन मे नही डाला जाऐगा तब तक राशन वेरिफाई नही होगा और साथ मे चेहारा फेस रिकाँग्निशन सिस्टम से सत्यापित होगा
तीसरा नियम – जब भी राशन कार्ड धारक को राशन दिया जायेगा तो उस के फोन पर राशन को संदेश प्राप्त हो और उस मे ये भी बताया जाऐगा कि आप को कौन सा कितना राशन मिला है
चौथा नियम – पहले जो भी राशन लेने जाता था तो उस का कोई भी अगुठा या साइन होते थे जो कोटेदार स्वंम कर देता था और राशन पाने वाले के कहता था कि राशन खत्म हो गाया है लेकिन अब राशन धारक का online अगुठा लगता है और उस के साथ हि राशन तौल कर दिया जाता है यदी राशन धारक के परिवार का अगुठा नही लगता और राशन किसी अन्य को बेच दिया जाता है तो उस की जिम्मेदारी कोटेदार कि होगी
Note- यदी आप को up ration card या कोटेदार से कोई भी सम्साया हो रही है तो आप ऊपर वाले दोनो मे से किसी भी नंबर पर फोन कर सिकायत कर सकते है यह दोनो नंबर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गये है