जब भी आप अपना स्थान बदलते है तो आप को अपने आधार कार्ड मे भी स्थान का पता बदलना होता है यदी आप ऐसा नही करते तो आप को बहुत सी परेसानी का सामना करना पडता है इस लिए जब आप स्थान बदलते है तो आधार कार्ड मे भी पता बदलना चाहिए पहले के समह मे पता बदलना आसन था लेकिन आज के समह मे पता बदलने के लिए कुछ document होने जरुरी है

aadhar card address change karne ke liye kya document chahie

आधार कार्ड मे दो तरह के पता होता है जिस मे हम दोनो को बदलने कि बात करगे पहले जानते है दो तरह के address कौन कौन से होते है

  • Residential Address (निवास पता)
  • C/o Address (Care of – C/O)

Residential Address (निवास पता) – ये वो पता होता है जहाँ पर आप रहते है जैसे आपका मकान नंबर , जिला , गाव,आदी होता है इस पते को बदलने के लिए आप को कुछ जरुरी दस्तावेज कि जरुरत होती है चलिए जानते है कौन कौन से दस्तावेज से आप ये पता बदल सकते है

  • आपके पास निवास प्रमाण पत्र हो
  • आपके पास बैक कि passbook है

यदी आपके पास इन दोनो मे से कोई भी एक document है तो आप अपना address बदल सकते है

C/o Address (Care of – C/O) – ये वो पता होता है जिस मे किसी के साथ रहते है जैसे पिता के साथ , माता के साथ या पति के साथ इस यह पता आप के आधार कार्ड पर निवास पते के ऊपर दिखाई देता है इसे ज्यादा तर तब बदला जाता है जब किसी महिला को अपने पिता कि जगह अपने पति का नाम देना होता है चलिए जानते है C/o Address (Care of – C/O) Address को बदलने के लिए कौन कौन से document होने चाहीऐ

  • जिस व्यक्ति का नाम हमे अपने ‌C/o Address मे देना उस का आधार कार्ड चाहिए
  • एक हमारे पास ऐसा document होना चाहीए जिस मे अपना नाम भी हो और जिस का नाम आप अपने C/o Address मे देना चाहाते है उस का नाम भी इस document मे होना चाहिए

अगर आपके पास ये दोनो document है तो आप आसानी से अपना address बदल सकते है

आधार कार्ड मे पता बदलने कि जरुरत क्यो होती है

जब आप किसी नऐ शहर मे जाते है और वहा पर कुछ ऐसे कार्य होते है जो लोकल के लिए हि होते है जैस कोई योजना या फिर अन्य कोई काम तो पता बदलने से लाभ उठा सकते है

आधार कार्ड मे पता बदलने कि प्रकिया

आधार कार्ड मे पता बदलने कि प्रकिया जटिल नही बस आप के पास सही document होने चाहिए आधार कार्ड मे पता बदलने के लिए आप को myAadhaar कि वैबसाइट पर जाना होता है

Step by Step

  • सबसे पहले आप को myAadhaar कि वैबसाइट पर जाना होगा
  • अब आप को अपने आधार कार्ड के नंबर से लोगिन करना होता है आप ने जो नंबर दिया है उस पर एक OTP आता तब हि आप लोगिन हो पाते है
  • अब आप को address update को चुनना होता है
  • अब आप के सामने दो विकल्प होगे (1) Update address online (2) Head of family Update
  • अगर आप Residential Address (निवास पता) बदलना चाहाते है तो (1) Update address online पर किलिक करे और अपनी जानकारी भरे
  • यदी आप C/o Address (Care of – C/O) बदलना चाहाते है तो (2) Head of family Update को चुने और अपनी जानकारी अच्छे से भरे

ये प्रकिया अपना कर अपने आधार कार्ड के Address मे बदलाव कर सकते है

Leave a Comment