mp police vacancy 2025 का इन्तजार बहुत से युवा छात्र कर रहे थे अब इन छात्रो का इन्तजार खत्म हो गया है क्योकि mp police का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस मे भ्रती कि पुरी प्ररिक्रिया बताई गयी है
mp police के फार्म 15 सितम्बर 2025 से भरने शुरु हो जाऐगे जिस मे आप 29 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते है इस मे आवेदन करने के लिए आप को सिर्फ 15 दिन का समह दिया गया है यदि आप से फोर्म मे कोई गलती होती है तो आप उसे अक्टूबर तक सही कर सकते है mp पुलिस मे जाने के लिए युवा के पास ये बहुत अच्छा मौका है क्योकि इस भ्रती मे 7500 पद जो अलग अलग वर्ग के लोगो के लिए है
आवेदन करने के लिए फीस
mp police मे आवेदन करने के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों (UR) के लिए: ₹500/- रुपये रखी गयी है और अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / EWS वर्ग के अभ्यर्थियों (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए): ₹250/- फीस रखी गयी है
जो पहले से हि किसी सरकारी नौकरी मे है और वह इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहाता है उन के लिए फीस मे कुछ कटौती कि गयी है इन लोगो को कम फीस देनी होगी चलिए जानते है कितनी देने होगी
अनारक्षित अभ्यर्थियों (UR) के लिए: ₹200/-
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / EWS वर्ग के अभ्यर्थियों (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए): ₹100/-
परीक्षा प्रकार | श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|---|
सीधी भर्ती | अनारक्षित (UR) | ₹500/- |
SC / ST / OBC / EWS (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी) | ₹250/- | |
विभागीय परीक्षा (पुलिस विभाग) | अनारक्षित (UR) | ₹200/- |
SC / ST / OBC / EWS (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी) | ₹100/- |
आवेदन करने के लिए योग्यता
mp police मे आवेदन करने के लिए आप को 10 वी पास होना जरुरी है तब हि आप आवेदन कर पायेगे
आप कि उम्र 18 साल से लेकर 33 वर्ष के बीच होनी चाहीए कुछ वर्ग के लोगो को छुट भी दि गयी है
फिजिकल के लिए योग्यता
क्रम | श्रेणी | लिंग | ऊंचाई | सीना (बिना फुलाव) | सीना (फुलाव सहित) |
---|---|---|---|---|---|
i. केवल विशेष सशस्त्र बल के लिए (विशेष बल नियम 1973 के नियम 21 एवं 22 अनुसार) | |||||
1 | अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग | पुरुष | 168 से.मी. | 79 से.मी. | 84 से.मी. |
2 | गोरखा / गढ़वाल / कुमाऊं | पुरुष | 157 से.मी. | 79 से.मी. | 84 से.मी. |
3 | मराठा / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | पुरुष | 165 से.मी. | 79 से.मी. | 84 से.मी. |
ii. “विशेष सशस्त्र बल” छोड़कर अन्य संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए | |||||
1 | अनारक्षित / SC / OBC | पुरुष | 168 से.मी. | 81 से.मी. | 86 से.मी. |
2 | अनुसूचित जनजाति | पुरुष | 160 से.मी. | 76 से.मी. | 81 से.मी. |
3 | सभी श्रेणी | महिला | 155 से.मी. | लागू नहीं |
चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में चयन पाने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होता है। प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करना अनिवार्य है
(1) लिखित परीक्षा (Written Exam) – सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी इस मे सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन, रीजनिंग, गणित से 100 नंबर के प्रश्न आयेगे
(2) शारीरिक दक्षता परीक्षा – जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते है तो आप को फिजिकल परीक्षा पास करनी होती है
(3) चिकित्सा परीक्षा – इस परीक्षा मे देखा जाता है कि आप कि आखे पैर आदी सही है या नही
(4) अंतिम मेरिट सूची – जब आप तीन चरण पुरे कर लेते है तो अंतिम चरण मे आप के नंबर के अनुसार मेरिट बनती है यदी आप का नाम इस मेरिट मे आता है तो आप का चयन mp police मे हो जाता है
mp police vacancy 2025 मे कुछ महत्वपूर्ण बाते
- इस मे सभी राज्य के छात्र आवेदन कर सकते है
- इस के Exam मे कोई negative marking नही होगी
- इस मे अन्य राज्यो कि vaccancy के अनुसार आयु मे ज्यादा छुट दि गयी है
mp police के लिए आवेदन कहाँ पर करे
आप को mp police के लिए आवेदन करने के लिए Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) की आधिकारिक पोर्टल पर:
esb.mp.gov.in पर जाना होगा यहाँ से आप mp police के लिए आवेदन कर सकते है