uksssc assistant teacher के पदो पर भर्ती आवेदन 17 सितम्बर से शरु

जो छात्र uksssc assistant teacher कि भर्ती का इंतजार कर रहे थे उन का इंतजार खत्म हो गया है क्योकि 12 सितम्बर 2025 को uksssc के द्वारा एक विज्ञापन जारी किया गया है जिस मे बताया गया है कि 17 सितम्बर से uksssc assistant teacher के पदो के लिए छात्र आवेदन कर सकते है और 7 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते है वही अगर आवेदन करने मे कोई गलती होती है तो इस 10 से 12 अक्टूबर तक सुधार कर सकते है

S. No. Post/Department Name Pay Scale No. of Posts
1 Assistant Teacher L.T. (Special Education Teacher)
(Garhwal Division)
₹44,900 – ₹1,42,400 (Level–07) 74
2 Assistant Teacher L.T. (Special Education Teacher)
(Kumaon Division)
₹44,900 – ₹1,42,400 (Level–07) 54
Total 128

शैक्षणिक योग्यता और अनिवार्य शर्तें

uksssc assistant teacher कि नौकरी पाने के लिए आप के पास ये योग्याता है तो आप आसानी से आवेदेन कर सकते है

  • आयु सीमा – आप कि आयु 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक होनी चाहीए
  • शैक्षिक अर्हता – सबसे पहले आपके पास Special Education में B.Ed. होना चाहिए , Inclusive Education का 6 महीने का प्रशिक्षण भी होना चाहिए , यह सब RCI या NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से किया गया हो ,आपने UTET-2 या CTET-2 पास किया हो

आवेदन करने कि फीस

uksssc assistant teacher के लिए आवेदन करने के लिए 300 फीस रखी गयी वही कुछ वर्ग के छात्रो के लिए छुट भी रखी गयी है

S. No. Category Fee (₹)
01 Unreserved (UR) / Uttarakhand OBC 300.00
02 Uttarakhand SC / Uttarakhand ST / Economically Weaker Section (EWS) 150.00
03 Divyang (PwD) Candidates of Uttarakhand 150.00
04 Orphan 00.00

आवेदन कैसे करे

सबसे पहले आप UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
https://sssc.uk.gov.in

इस website पर हि आप को अपना आवेदन करना है इस मे uksssc assistant teacher के लिए आवेदन करने के लिए आप को पाँच चरण से गुजरना होगा

(1) Registation – इन मे आप को अपनी prsonal डिटेल देनी होगी जैसे नाम , पिता का नाम , पता आदी

(2) Education – इस मे आप को आपनी पढाई कि जानकरी भरनी होगी

(3) Document Upload – अब आप को अपने document upload करने होगे जैसे फोटो हस्तासर आदी

(4) payment – अब आप को भुगतान करना होगा

(5) Print Slip – अपना ने जो फोर्म भरा है उस का print निकाले अब आप का आवेदन हो चुका होगा

Leave a Comment